सेंधवा शहर के पुराने एबी रोड पर दिनेश गंज के सामने स्थित केनरा बैंक के एटीएम को बुधवार रात में तोड़ने का प्रयास किया गया. अज्ञात बदमाश ने रात 1:30 से 2:20 तक एटीएम में घुसकर लोहे की टॉमी से एटीएम को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं रहा. लोहे की टॉमी के प्रयोस से एटीएम क्षतिग्रस्त हुआ है. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची . बैंक प्रबंधक वसामा खान ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस और बैंक के उच्च अधिकारियों को दी गई है. खान ने बताया कि अज्ञात चोर ने एटीएम को नुकसान पहुंचाया, हालांकि नगदी तक वह नहीं पहुंच पाया. न्यूजलाइवएमपी के लिए सेंधवा से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट