प्रदेश में 18 अक्टूबर को होने वाली कपास कारोबारियों की हड़ताल को सेंधवा का भी समर्नथ मिला है . इसी संदर्भ में कपास व्यवसायियों की बैठक धामनोद में आयोजित की गई थी . दरअसल पूरे प्रदेश के कपास कारोबारी 2 प्रतिशत मंडी शुल्क का विरोध कर रहे हैं. कारोबारियों के मुताबिक पहले मंडी टैक्स में एक परसेंट की छूट मिलती थी. जो अब बंद हो चुकी है. इसलिए कपास व्यवसायियों ने 18 अक्टूबर को हड़ताल का आगाज किया है. जिसमें सेंधवा के कपास कारोबारी भी शामिल होंगे.न्यूजलाइवएमपी के लिए सेंधवा से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट