बीजेपी विधायक ने की है कमलनाथ मंत्रिमंडल में शामिल होने की मांग. और कर दिया है ऐलान. पद मिलने तक नहीं करूंगा अपने क्षेत्र में वापसी. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के लिए आड़े वक्त पर काम आए इस विधायक की मांग पर क्या होगा सरकार का रूख. विधानसभा में पेश हुए एक बिल पर सरकार के पक्ष में वोट करके बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी अब सरकार के सामने अपनी शर्तें लेकर पेश हुए हैं. सूत्रों के मुताबिक खबर है कि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपने क्षेत्र में ये ऐलान कर दिया है कि वो तब तक क्षेत्र में वापसी नहीं करेंगे जब तक कि उन्हें मंत्री पद नहीं मिल जाता. इसके बाद से मंत्री मंडल में फेरबदल या विस्तार तय माना जा रहा है. सबसे ज्यादा ताज्जुब की बात ये है कि कमलनाथ सरकार एक ऐसे विधायक के सामने झुकने के लिए तैयार है जो विरोधी दल से ताल्लुक रखता है यानि कि नारायण त्रिपाठी. सूत्रों के मुताबिक सरकार त्रिपाठी की हर मांग मानने के लिए तैयार है. यानि उन्हें सरकार में शामिल भी किया जाएगा और मैहर को जिला भी घोषित किया जाएगा. और ऐसा हो भी क्यों न सरकार के लिए एक एक विधायक कीमती है. इधर 24 अक्टूबर को झाबुआ उपचुनाव के नतीजे आएंगे और उधर कैबिनेट विस्तार की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. कौन हो सकता है कैबिनेट का नया चेहरा और किसका घट सकता है कद जानते हैं न्यूज लाइव एमपी संवाददाता अमित पटेरिया से. कहते हैं धुआं वहीं होता है जहां आग होती है. और कैबिनेट में उठापटक की खबरें तो आग जितनी तेजी से फैल रही हैं. जिसकी अपडेट्स लेकर हम फिर हाजिर होंगे. तब तक के लिए देखते रहिए न्यूज लाइव एमपी डॉट कॉम