सिंधिया के बाद सीएम को दिग्विजय का चैलेंज- ये करके दिखाओ तो मानें

अभी दो ही दिन पुरानी बात है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आत्मअवलोकन की सलाह दी और अब दिग्विजय सिंह सीएम को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. दरअसल दिग्विजय सिंह ने दो ट्वीट किए हैं. पहले ट्वीट में इंदौर हाइवे पर ढेर सारी गायें बैठीं दिखाई दे रही हैं. जिसे देखकर लगता है कि दिग्विजय मौजूदा शासन और प्रशासन की खिल्ली उड़ा रहे हैं. लेकिन कैप्शन में बड़ी सफाई से इससे बचने की कोशिश भी कर रहे हैं. क्योंकि इस लापरवाही का ठीकरा उन्होंने गौ रक्षकों के सिर फोड़ा है. इसके अगले ट्वीट में दिग्गी राजा प्रदेश के राजा कमलनाथ को चैलेंज करते हुए लिखते हैं कि कमलनाथजी आप ऐसे कर के दिखा दें तो आप सच्चे गौ रक्षकों में गिने जाएंगे. अब इस चैलेंज के साथ दिग्गी जो कहना चाह रहे हैं उसके कई मायने निकलते हैं. पर सियासी बाजीगर दिग्विजय सिंह की बातों को समझना इतना भी आसान नहीं है.

(Visited 69 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT