केएसके महानदी पावर कंपनी प्रबंधन पर कर्मचारियों ने तानाशाही का आरोप लगाया है. दरअसल कंपनी ने प्लांट के अंदर कर्मचारियों के मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगा दी है. जिसके खिलाफ वो प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही मांग न माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
बाइट बलराम गोस्वामी एचएमएस महामंत्री
न्यूज लाइव के लिए जांजगीर चांपा से संतु धिरही की रिपोर्ट