नगर परिषद की बैठकों में लगातार गायब रहन वाले पार्षद पर रायसेन कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई की है. ओबेदुल्ला गंज निगर परिषद के पार्षद दीपेश परमान को उन्होंने पद से हटा दिया है. नगरपालिका अधिनियम 1961 की धारा 144(3) की गई कार्रवाई के बाद दीपेश अगले छह साल तक नगरीय निकाय चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. न्यूज लाइव एमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट.