रायसेन में आज सुबह 5 बजे लोकायुक्त की 19 सदस्य टीम ने आबकारी विभाग के आलोक खरे के दो फार्म हाउस पर एक साथ छापा मारा. खरे के इंदौर के पाँच ठिकानों सहित रायसेन, छतरपुर में स्थित ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई. भोपाल लोकायुक्त के निर्देश पर हो रही इस कार्रवाई में छतरपुर में आलोक खरे के पिता लालजी के आवास की तलाशी ली जा रही है. बताया जा रहा है कि इंदौर के ग्रेंड एक्सओटिका के साथ एक अन्य स्थान पर जब पुलिस पहुंची तब उन्हें घर बंद मिला. अधिकारी आलोक कुमार खरे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई. जांच में यह बात सामने आई है कि खरे अपनी पत्नी के नाम से ही टैक्स रिटर्न फाइल कर रहे थे. वही डीएसपी नवीन अवस्थी का कहना है की आलोक खरे के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा धीरे-धीरे हो रहा है. इससे ऐसा लग रहा हैं की यह प्रदेश में अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई होसकती है .न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट