नोबल पुरस्कार से नवाजे गए भारतीय मूल के अर्थशास्त्री अभिजीत बेनर्जी की इस उपलब्धि पर सब ओर से बधाईयां मिल रही हैं. खुद पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है. लेकिन लगता है कि बीजेपी में हर कोई उन्हें मिले इस सम्मान से खुश नहीं है. खासतौर से बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े. अनंत से कुछ ऐसा ट्वीट किया है जिससे उनकी नाखुशी साफ नजर आती है. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस को न्याय स्कीम का आईडिया देने वाले अभिजीत ही थी. जिसका हेगड़े अब ट्विटर पर मजाक उड़ाया है. हेगड़े ने लिखा है कि जिसने पप्पू के जरिए मंदी और टैक्स बढ़ाने पर जोर दिया उसे नोबल मिला है. पप्पू को आज वाकई गर्व हो रहा होगा अपनी न्याय स्कीम पर और जनता को उससे लाभ नहीं मिल सका इस बात पर.
हेगड़े के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने नाराजगी भी जताई है. लोगों का सवाल सही भी है जब देश को गर्व करने का मौका मिल रहा है उस वक्त बीजेपी नेता ऐसा ट्वीट कैसे कर सकते हैं.