पिछले कई दिनों से शांत चल रहे कमलनाथ कैबिनेट के मंत्री गोविंद सिंह यकायक सुर्खियों का पसंदीदा विषय बन गए हैं. वजह लाजमी भी है. बैक टू बैक गोविंद सिंह ने ऐसी हस्तियों से मुलाकात की है. जिनसे मिलना, बातें करना बड़ा अच्छा लगता है. अब अच्छा लगे या न लगे लेकिन सियासी हलकों में इस मुलाकात ने भूचाल जरूर ला दिया है. ये मुलाकात हुई कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह और पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया के बीच. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ डिनर डिप्लोमेसी के बाद सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह की नजदीकियां बीजेपी नेता पवैया के साथ बढ़ती दिखाई दीं. दरअसल दोनों भितरवार में क्षत्रिय महासभा के दशहरा मिलन समारोह में जा रहे थे. पहले तो दोनों नेता रेस्ट हाउस में काफी देर तक बात करते रहे. उसके बाद गोविंद सिंह पवैया की गाड़ी में ही सवार हो कर कार्यक्रम स्थल भी पहुंचे. इससे भी ज्यादा खास बात ये रही कि दोनों नेताओं ने अपने भाषण में भी एक दूसरे की जमकर तारीफ की. गौरतलब है कि पवैया हमेशा खुलकर सिंधिया का विरोध करते रहे हैं. गोविंद सिंह भी दिग्विजय गुट के नेता हैं. ऐसे में सिंधिया के साथ डिनर करने के बाद गोविंद सिंह का पवैया के साथ यूं मुलाकात करना और घुलना मिलना सियासी हलकों में सुर्खियां बटोर रहा है और चर्चा का विषय भी बना हुआ है.