दयोदय एक्सप्रेस का कोच पटरी से उतरा

जयपुर यहां सांगानेर रेलवे स्टेशन के पास दयोदय एक्सप्रेस का इंजन और उससे जुड़ा एक कोच पटरी से उतर गया. ट्रेन की गति धीमी होने से यात्री सुरक्षित हैं. ट्रेन जबलपुर से अजमेर जा रही थी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन जयपुर स्टेशन से रवाना होकर सांगानेर स्टेशन पहुंची थी ट्रेन का जो कोच पटरी से उसमें लगेज रूम, गार्ड रूम और जनरल के यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. रेल अधिकारियों ने बताया कि पटरी से उतरने के बाद इंजन पलट गया. आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कोच में फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला.न्यूजलाइवएमपी के लिए गुना से शेखर उप्पल कि रिपोर्ट

(Visited 67 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT