ग्वालियर में दीपावली पर बाजार में बेचने के लिए अवैध रुप से बनाए जा रहे पटाखों में बीती रात विस्फोट हो गया. विस्फोट से घर में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है हादसे में मरने वाले तीनों लोग एक ही परिवार के थे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव का कार्य शुरू किया .न्यूजलाइवएमपी डेक्स