अयोध्या मामले के 10 किरदार, जिनका नाम सीधे जुड़ता है अयोध्या मामले से

अयोध्या मामले में फैसले का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है…. वैसे-वैसे लोग इस मामले पर चर्चाएं भी खुब कर रहे हैं…. आज हम आपको इस मामले से जुड़े 10 एसे किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं… जिनका इस मामले से नाम जुड़ता रहा है…..
इस मामले में तीन पक्षों के नाम प्रमुखता से जुड़ते रहे है… पहला… निर्मोही अखाड़ा जिन्होंने 1959 में अदालत का दरवाजा खटखटाया… इसके बाद सुन्नी वक्फ बोर्ड का नाम आता है…. ये भी निर्मोही अखाड़े के बाद 1961 में कोर्ट गए…. तीसरा नाम आता है रामलला विराजमान का जिन्होंने 1989 में अदालत का रुख किया…. इन तीन पक्षकारों के अलावा विश्व हिंदू परिषद… रामजन्म भूमि न्यास और बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी का नाम भी आता है…. इन सभी के अलावा कुछ ऐसे व्यक्तियों के नाम भी आते हैं जिनका इस मामले से नाता है…. आचार्य सत्येंद्र दास… ये राम जन्म भूमि के मुख्य पुजारी हैं….. इकबाल अंसारी बाबरी मस्जिद सुन्नी वक्फ बोर्ड के तरफ से वादी है…. लाल कृष्ण आडवाणी… इन्होनें 25 सितम्बर 1990 से राम मंदिर के लिए रथ यात्रा कि शुरुआत कि…. कल्याण सिंह… 6 दिसम्बर 1992 में इनके मुख्यमंत्री रहते ढ़ाचे को कारसेवकों द्वारा ढ़ाह दिया गया…. इसी घटना में लाल कृष्ण अडवाणी…. मुरली मनोहर जोशी….और उमा भारती पर सुप्रिम कोर्ट ने 19 अप्रैल 2017 को अपराधिक केस चलाने के आदेश दिए..

(Visited 25 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT