आपके मन में अगर पुलिस का ख्याल आता है तो आप क्या सोचते हैं… ज्यादातर लोग यही कहेगें कि पुलिसवाले हमेशा सख्ती करते हैं…. लेकिन अनूपपुर पुलिस की एक तस्वीर सामने आयी है… जिसमें महिला पुलिस की एक टोली अनूपपुर कोतवाली के गेट पर वर्दी में रंगोली बनाती हुई दिख रही हैं…. जिससे पता चलता है कि ये महिलाकर्मी पर्व के दिन भी आम जन की सेवा के लिए ड्यूटी पर तैनात हैं… ये तस्वीरें पुलिस के दूसरे रुप को भी दिखाती हैं… जिसे हम आप सख्त मानते है…. लेकिन यह भी सच है कि इनकी त्याग की वजह से ही हम अपने घर में सुरक्षित बैठ कर परिवार वालों के साथ त्योहार अच्छे से मना पाते हैं…