अमेरिकी दावे पर रुस को संदेह

अमेरिका ने शनिवार को एक बड़ा दावा किया था जिसमें कहा गया था कि आईएस प्रमुख अबू बकर अल बगदादी को सेना की कार्रवाई में मार गिराया गया है…. जिसकी पुष्टि तुर्की के नेशनल चैनल ने भी की थी… लेकिन अब रुस ने अमेरिका के दावे पर संदेह जताया है…. रविवार को रुसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेन्कोव ने एक बयान में कहा कि हमारे पास अमेरिकी सेना की कार्रवाई के बारे में विश्वसनीय जानकारी नहीं है… जिसमें बगदादी के मारे जाने की बात कही जा रही है….
आपको बातादें की आईएस पर सबसे ज्यादा चोट अमेरिका और रुस ने ही किया है… इन दोनों देशों ने अपने अपने खुफिया तंत्र भी इसके लिए सीरिया में खड़े किए हैं…. ऐसे में जब अमेरिका यह दावा है कि बगदादी मारा गया तो… यह कैसे हो सकता है कि रुस को इसकी भनक ना लगे….
हालांका कि यह कोई पहला मौका नहीं है जिसमें बगदादी के मारे जाने की खबर सामने आई है… ऐसी खबरे कई बार मीडिया में आ चुकी हैं….. तो यह माना जा सकता है कि बगदादी के मारे जाने की यह खबर भी एक मात्र अफवाह की तरह है..

(Visited 15 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT