फिल्म नायक में एक दिन के सीएम की तरह है रियल लाइफ में भी अनिल कपूर को भी महाराष्ट्र का सीएम बनाने का मीम अभी ट्रेंड ही कर रहा था. कि एक शख्स इस मजाक को सीरियस समझ बैठा. और सोच लिया कि जब अनिल कपूर को सीएम बनाया जा सकता है तो फिर उसे क्यों नहीं. ये सोच सोशल मीडिया तक ही सीमित नहीं रही. महाराष्ट्र के इस किसान ने एक कदम आगे बढ़ कर राज्यपाल को भी लिख दिया खत. और कहा कि मुझे ही सीएम बना दो. जिसके बाद ये सवाल तो उठने ही थे कि भई आपके पास कितने विधायक हैं, पार्टी कितनी और कौन कौन सी सीटों पर जीती. बहरहाल ऐसे सवालों ने जोर नहीं पकड़ा. क्योंकि खत लिखने वाले ने ये साफ कर दिया था कि वो कोई राजनेता नहीं है बल्कि इस देश के सैकड़ों किसानों में से एक किसान है. नाम है श्रीकांत विष्णु गडाले, रहते हैं महाराष्ट्र के केज तालुका के वडमौली गांव में. और राज्यपाल को पत्र में लिखते हैं कि राज्य में किसानों का बुरा हाल है. और बीजेपी शिवसेना मुख्यमंत्री पद का मसला ही नहीं सुलझा पा रहे हैं. गडाले आगे लिखते हैं कि प्राकृतिक आपदाओं से किसानों भारी नुकसान हुआ है किसान लगातार कर्ज के बोझ तले दब रहा है और सियासी दल सत्ता पर काबिज होने का खेल खेल रहे हैं. इसलिए इस मासूम किसान की गुहार ये है कि जब तक सियासी मसले खासतौर से सीएमपद का मसला न सुलझे उसे ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया जाए.