झारखंड में चुनावी बिगुल फूंका जा चुका है. चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य में पांच चरणों में विधानसभा के चुनाव होंगे. चुनाव के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे. चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ ने बताया कि पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा. 7 दिसंबर को दूसरे, 12 दिसंबर को तीसरे चरण के तहत वोटिंग होगी. 16 और 20 दिसंबर को चौथे और पांचवें चरण का मतदान होगा. झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 31.3 फीसदी वोट के साथ 37 सीटें जीतने में कामयाब रही थी और उसकी सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन 3.7 फीसदी वोट के साथ 5 सीटें जीती थी.