पूरे प्रदेश में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की 64 वि वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई इस दौरान पुलिस ग्राउंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद देर रात शहर के दशहरा मैदान में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमे छोटे छोटे बच्चो ने देशभक्ति और बॉलीवुड गानो पर डांस, और गायन की प्रस्तुति दी . साथ ही नागपुर के सेंड आर्टिस्ट आदित्य गोसकवार ने विभिन्न कलाकृतिया एवं नागपुर के जादूगर द्वारा वीर मैजिक शो का भी आयोजन किया गया और नगर निगम ने दवाई और स्वच्छता का सन्देश देने के लिए स्टाल भी लगाए गए थे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे .न्यूजलाइवएमपी के लिए छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट