महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर जारी गतिरोध पर राजस्थान में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने आज कहा कि भाजपा-शिवसेना में फूट का कारण व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा है और चुनाव में बहुमत पाने वाले ये दल जनादेश का मजाक उड़ा रहे हैं. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से पायलट ने कहा. चुनाव के बाद किसी राज्य में अगर दो दिन सरकार नहीं बनती है तो भाजपा बड़ा व्यंग्य कसती है. महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आए दो हफ्ते होने को हैं, चुनाव पूर्व गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद सरकार नहीं बन पा रही .पायलेट उसके लिए न तो कांग्रेस जिम्मेदार है न NCP जिम्मेदार है. इस के लिए वे खुद उनकी नीती, उनकी सोच , जिम्मेदार है .