पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात हुई 2 करोड़ की ये कार, जानिए क्या है खास

2014 में प्रधानमंत्री मोदी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज लग्जरी सेडान में सफर करते थे. वहीं 2017 में वे रेंज रोवर सेंटिनल एसयूवी से ही लालकिला पहुंचे . वहीं 2019 के स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्होंने टोयोटा लैंड क्रूज़र मे देखे गए . वहीं अब उनकी आधिकारिक सवारी बदल गई है . हाल ही में पांच नवंबर को थाईलैंड दौरे से भारत वापसी पर एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें उनके पास नई टोयोटा लैंड क्रूजर को देखा गया. इस कार की कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है बताई जारही है. दिखने में यह आम लैंड क्रूजर जैसी लगती है. इससे पहले डॉ. मनमोहन सिंह ने BMW 7 सीरीज का इस्तेमाल किया था. ये कार प्रधानमंत्री मोदी सुरक्षा के तोर पर दी गई हैं. जिसमें की ग्रैनेड और गोलियों का असर नहीं पड़ेगा. इसके अलावा इस कार पर माइन्स का भी असर नहीं पड़ेगा. यह कार प्रधानमंत्री मोदी को किसी भी तरह के कैमिकल हमले से भी बचाएगी.

(Visited 108 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT