क्यों पुलिसकर्मियों के पैरो में गिरी राम बाई

एंकर – अपनी कार्यशेली से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाली दमोह जिले की पथरिया से बसपा की चर्चित विधायक रामबाई सिंह का अनोखा अंदाज आज जिसने भी देखा सभी हैरान चकित रह गए और विधायक रामबाई सिंह की खूब तारीफ की, दअरसल विधायक रामबाई सिंह विधानसभा क्षेत्र के मगरोन के कलेही माता मन्दिर में आयोजित एकादसी उत्सव में शामिल होने पँहुची थी जंहा रामबाई सिंह ने मंच और आसपास उपस्थित ब्राह्मणों को बुलाकर सभी विप्र बन्धुओ का सम्मान किया और पैर छूकर आशीर्वाद लिया, इसके साथ ही यंहा सुरक्षा व्यवस्था में तैनात मगरोन थाना प्रभारी श्रद्धा शुक्ला,और फतेहपुर चौकी प्रभारी श्याम बिहारी मिश्रा को मंच पर बुलाकर बकायदा दोनों पुलिस कर्मचारियों को तिलक लगाकर पैर छूकर आशीर्वाद लिया,दबंग बसपा विधायक रामबाई सिंह का कर्मचारियों के प्रति इस तरह व्यवहार जिसने भी देखा सभी इनका अंदाज देखकर तालियां बजाने लगे और खूब तारीफ की।

पूरे मामले पर विधायक रामबाई सिंह का कहना है कि कार्यक्रम में सभी ब्राह्मणों का साल,श्रीफल से सम्मान किया यहां महिला थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक भी ब्राह्मण थे जिनका भी मेने सम्मान किया है। में अपने से बड़ो का सम्मान आदर करती हूं। चाहे वह कर्मचारी ही क्यो न हो,जो कर्मचारी गलत करता है ,जनता के प्रति उसके साथ भी वैसा व्यवहार करती हूं। आज कलेही माता मंदिर कार्यक्रम में सभी अतिथियों का मंच से सम्मान किया मुझे बड़ी खुशी हुई।

(Visited 19 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT