लोकजनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी संभालने के बाद चिराग पासवान अब पार्टी का परचम झारखंड में बुलंद करना चाहते हैं. चिराग ने ये ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी यहां से सैंतीस सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि वो एनडीए गठबंधन का हिस्सा रह कर ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. चिराग ने कहा कि अगले कुछ दिनों में सीटों से जुड़ा हर मुद्दा साफ हो जाएगा.