सेंधवा में सीबीएसई राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पांच दिवसीय आयोजन फाइनल मैचों के साथ समाप्त हुआ… 5 दिन में सीनियर जूनियर वर्ग के ढाई सौ से अधिक खेले गए मैचों के बाद हुए फाइनल मैच के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया गया…. निमाड़ ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के लिए यह गौरव का विषय है कि… सीबीएसई के देश के ही नहीं… विदेशों की वॉलीबॉल टीमों ने इस खेल में हिस्सा लिया… राज्यों की 85 और 11 देशों की टीमें इस प्रतियोगिता में शामिल हुई… रघुवंश परिसर में इस खेल का गरिमामय कार्यक्रम के साथ समापन हुआ… जहां अतिथियों ने कार्यक्रम की भरसक प्रशंसा की और विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई की….. न्यूजलाइव के लिए सेंधवा से हेमंत गर्ग की रिपोर्ट