दमोह की कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार किये गये शातिर चोर नितिन पहाडी और उसके साथियों से कडी पूछताछ की.. तो उन्होंने बताया कि चोरी का कुछ सामान एक कुएं में फेंका है… वहीं जब पुलिस ने उस कुएं से सामान निकालने के लिए कांटा डालकर खोजबीन शुरू की.. तो पुलिस भौचक रह गयी क्योंकि उस कुएं से पचास से अधिक बैग मिले…. इसके साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी कुएं से बाहर निकाला गया…. पुलिस को पता चला कि ये शातिर चोर ट्रेन में भी चोरियां करते थे… जहां से सामान चुराने के बाद काम का सामान रखने के बाद वह दूसरी चीजों और कपड़ों को इस कुएं में फेंक देते थे… वहीं पुलिस अभी इस कुएं का पानी निकालकर और भी सामग्री की बरामदगी होने की बात कह रही है… इस कुएं से अस्थियों से भरा एक कलश भी मिला है… न्यूजलाइवएमपी के लिए दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट