क्षेत्र में 2 अलग अलग स्थानों पर विवाह का आयोजन हुआ। पहला आयोजन मुस्लिम समाज के 51 जोड़ो ने निकाह काबुल करते हुई जीवन मे साथ रहने का वादा निभाया। गरीब नवाज कमेटी एवं बीएमबी ग्रूप द्वारा बड़वाह के पर इम्तमाई शादियों का आयोजन रखा। जिसमे मुख्य अतिथि विधायक सचिन बिरला अजमेर दरगाह से आये चिश्ती साहब थे। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का तहत आयोजित हुआ। समिति द्वारा जोड़ो को दहेज सामग्री भेट की गई। आयोजन में 51 युवक युवतियों के निकाह काबुल किया। दूसरा आयोजन णमोकार धाम पर जैन समाज के आदर्श विवाह का हुआ। जहां समाज के अनेक शहरों से आये समाजजनों के बीच नवयुगल ने दाम्पत्य जीवन शुरू किया। सनावद निवासी युवक अभिनब ने खंडवा की युवती खुशबू के साथ आदर्श विवाह कर समाज मे फैले दिखावे के चलन से कुछ अलग किया। जसकी समाज मे प्रशंसा हो रही है। इन दोनों से समाज के सेकड़ो लोगो की मौजूदगी में एक दूसरे को वरमाला पहनाकर नवजीवन की शुरवात की।