विधायक सचिन बिरला ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया… विधायक ने जब अस्पताल की व्यवस्था देखी तो सभी कर्मचारियों अधिकारियों को डांट लगाई और व्यवस्था दुरूस्त करने को कहा… विधायक बिरला ने स्वास्थ मंत्री से भी बात की… जिसमे उन्होने और अधिक वार्ड कर्मचारियो को अस्पताल मे रखने की बात कही… जिससे अस्पताल मे मरीजों को किसी तरह की कोई मुसीबत ना हो.. वहाॅ पर विधायक बिरला ने मरीज से मिलने आए परिजनों से बात की… जाने के पहले विधायक बिरला ने डाॅ वीरेंद्र मंडलोई से बात की… और यह भी कहा की अस्पताल की साफ-सफाई को निरन्तर चेक करते रहना चाहिए… जिससे अस्पताल में रहने वाले मरीजों के स्वास्थ में जल्दी सुधार आएगा… न्यूजलाइवएमपी के लिए सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट