विदिशा जिले के गंजबासौदा में 21 वर्ष की महिला ने विदिशा जिला अस्पताल में एक अद्भुत बच्चे को जन्म दिया. इस नवजात के 2 सिर 3 हाथ और एक हाथ में डबल पंजा है. डॉक्टरों के मुताबिक अभी नवजात का एक हृदय ही बताया जा रहा है. डॉक्टर के अनुसार, ऐसे बच्चे दुनिया में बहुत कम पाए जाते हैं. विदिशा की यह पहली घटना है. प्रसूता स्वस्थ है, लेकिन बच्चे को आईसीयू में रखा गया है. बच्चे की जांच की जा रही है.