ग्वालियर शहर में सिंधिया परिवार के इर्द—गिर्द ही पूरी कहानी घूमती रहती है… पिछले साल ग्वालियर मेले में सिंधिया के कारण ही टैक्स में छूट मिल गई थी… लेकिन सिंधिया की सीएम कमलनाथ से बढ़तीं दूरियों के कारण इसबार सीएम ने मेले में टैक्स छूट नहीं देने का मन बना लिया है… सीएम कमलनाथ का कहना है कि पिछली बार भी दूसरे मेलों में भी इसी प्रकार की छूट मांगी गई थी.. जिससे सरकार पर असमंजस की स्थिति पैदा हो गई थी… लेकिन ग्वालियर पहुंचे कमलनाथ ने मेला व्यापारियों को छूट देने से साफतौर पर मना कर दिया… बता दें कि छूट मिलने ने पिछली बार हजार करोड़ का व्यापार हुआ था… इस बार यदि छूट नहीं मिलती तो निश्चित तौर पर व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है…कुल मिलाकर मुख्यमंत्री ने ग्वालियर व्यापार मेले को किसी भी प्रकार की रियायत देने से मना कर दिया है।