मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने तीस आरोपियों को सात सात साल की सजा सुनाई है. और एक दलाल सुनील त्यागी को दस साल की सजा सुनाई है. आपको बता दें 2013 में हुए पुलिस आरक्षण भर्ती घोटाले पर अपना फैसला सुनाया है. मामले में आदलत ने 30 आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुनाई है वही दलाल सुनील त्यागी को 10 साल की सजा सुनाई है. अदालत ने 90 गवाहों के बयान और 401 दस्तावेजों के आधार पर अपना फैसला दिया है सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने 21 नवंबर को 31 आरोपियों को दोषी ठहराया था मामले की शिकायत 15 सितंबर 2013 की हुई थी हालांकि व्यापम घोटाले में करीब डेढ़ सौ मामले में दर्ज किए गए थे जिनमें से यह पहला फैसला है आरोपियों में ज्यादातर आरोपी भोपाल, भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर सहित उत्तरप्रदेश के हैं.