हैरतअंगेज़ धरती पर मौजूद ये ऐसी जगह है जहां कोई जीवन मुमकिन नहीं

लोगों को लगता है पृथ्वी के अलावा जीवन कही नहीं है . पृथ्वी का हर हिस्सा जीवन से भरपूर है. पर क्या आप को पता है की पृथ्वी पर भी कुख एसी जगह है जहा जीवन का नाम और निशान नहीं हैं. पृथ्वी पर एसी ही एक जगह इथियोपिया के डलोल ज्वालामुखी के इर्द गिर्द एक ऐसे इलाक़े का पता चला है जहां जीवन का दूर-दूर तक कोई संकेत नज़र नहीं आता. वैज्ञानिकों ने उत्तरी इथियोपिया में आग की भट्ठी की मानिंद जलते इस इलाक़े को पर्यावरण के मामले में पृथ्वी की सबसे बदतर जगहों में एक माना है. हालांकि तस्वीरें देखकर आपका दिल मचल उठेगा. लोग इस जगह को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं क्योंकि यहां का लैंडस्केप बिल्कुल अलहदा है. लेकिन, पूरी तरह रंगों से भरे इस जीवन-विहीन इलाक़े के बारे में आप को जान कर हैरानी और बढ़ जाएगी.

(Visited 34 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT