फिल्मों में हीरो-हिरोइन जो कपड़े पहनते हैं उनका क्या होता है?

फिल्म स्टार जो भी पहन लेते हैं, वह फैशन ट्रेंड हो जाता है. हो भी क्यों न बड़े-बड़े नामी डिजाइनर उनके कपड़े बनाते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि फिल्मों में जो कपड़े हीरो-हिरोइन पहनते हैं. बाद में उनका क्या किया जाता है. जैसे बाजीराव मस्तानी में जो सुनहरे रंग का अनारकली सूट दीपिका ने पहना था वो कहां है . या बॉम्बे वेलवेट में अनुष्का का पहना 35 किलो के उस शानदार लंहगे का क्या हुआ.अब अगर हम आपसे बताएं कि इन खूबसूरत कपड़ों को एक अंधेरे कमरे में बंद करके रख दिया जाता है .और फिर धीरे-धीरे भुला दिया जाता है. दरअसल सिलेब्स के पहने ज्यादातर कपड़ों के साथ यही होता है . इन्हें ट्रंक में लॉक करके इन पर उन फिल्मों के नाम लिखकर प्रॉडक्शन हाउस में रख दिया जाता है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक यह दावा यश राज फिल्म्स की स्टाइलिश आयेशा खन्ना ने किया है. इसके बाद इन्हें मिक्स और मैच करके नए कॉम्बिनेशन के साथ जूनियर आर्टिस्ट्स को पहनाया जाता है ताकि दर्शकों को पता न चले.

(Visited 566 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT