भोपाल. क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. प्रधान आरक्षक महेंद्र प्रसाद ने खालिद कुरैशी को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 10 हजार की रिश्वत मांगी थी, लेकिन बात 6 हजार पर आकर बनी. जबकि लोकायुक्त की टीम ने उसे छह हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस दौरान लोकायुक्त टीम की आरोपी को ट्रैक करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी