सड़क दुर्घटना में जवान बेटे की मौत के बाद एक परिवार ने ऐसा निर्णय लिया जो समाज की रीति रिवाज और रस्मों से अलग था… इस परिवार का बेटा जो हेलमेट ना पहनने की वजह से मौत के आगोश में चला गया… जिसके बाद परिवार के लोगों ने यह निर्णय लिया की जिस वजह से उनके बेटे की जान गई है वह किसी और के साथ घटित ना हो… तो परिवार ने बेटे की याद में युवाओं को 100 हेलमेट बांटे… दमोह के तेजगढ निवासी लकी दीक्षित 20 नवम्बर को बाईक से अपने घर जा रहा था… तभी नदी के पुल पर बैठे मवेशियों को रात के अँधेरे में ना देख पाने की वजह से बाईक टकरा गई… हेलमेट नहीं पहने होने की वजह से लकी के सिर में गंभीर चोट आई… और समय पर इलाज ना मिलने से उसकी मौत हो गयी… इस घटना के बाद परिजनों ने एक ऐसा निर्णय लिया जो लीक से हटकर था, आज त्रयोदशी संस्कार के दिन लकी के परिवार ने सौ हेलमेट युवाओं को बांटे…. और एक ही बात कही कि वो बाईक से जब भी जाएं हेलमेट लगाकर ही जायें… दमोह से न्यूजलाइवएमपी के लिए विवेक सेन की रिपोर्ट