मध्यप्रदेश विधानसभा में आज का दिन गर्मागर्म बहस के नाम रहा. खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ काफी फ्यूरियस नजर आए. जिन्होंने दो टूक कह दिया कि केंद्र से पूरी राशि नहीं मिल रही. लेकिन 28 में से एक भी बीजेपी सांसद ने अपनी सरकार के सामने ये बात नहीं रखी. इसके बाद गुस्साए मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि मुंह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है. सीएम के इतना कहने के बाद सदन में हंगामा भी हुआ. विपक्ष ने आपत्ति भी जताई. लेकिन कमलनाथ ने अपनी बात जारी रखी. उन्होंने कहा कि वो किसी को टारगेट करके नहीं कह रहे. फिर भी शिवराज खुद टारगेट बनना चाहते हैं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है. सीएम ने अपने रूख से साफ कर दिया कि वो किसी दबाव में आने वाले नहीं हैं.