उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के खिलाफ आवाजें फिर बुलंद होने लगीं हैं… पिछले दिनों विधानसभा में योगी के खिलाफ 200 भाजपा विधायकों का धरना और फिर अखिलेश यादव का बयान सामने आना चर्चा का विषय बनता जा रहा है…. बिजनौर जिले की कोर्ट में गोली मारकर हुई हत्या के मामले में अखिलेश ने कहा कि कानून-व्यवस्था एकदम ध्वस्त हो गई है… भाजपा विधायक ही नहीं, पुलिस और आम जनता भी भाजपा सरकार और सीएम योगी से नाराज है… हम तो चाहते हैं कि योगी ही मुख्यमंत्री बने रहें… सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा सरकार के इशारे पर पुलिस सपा कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात भी नहीं कहने दे रही है…. सच्चाई तो यह है कि हर पुलिसकर्मी तक यह चाहता है कि सपा की सरकार बने….