सनावद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक पिकअप जो अवैध रूप से गूगल लेकर इंदौर की ओर जाएगा. जिसके बाद पुलिस ने वाहन पर कार्रवाई करते हुए करीब 8 क्विंटल गूगल जप्त किया . और कार्रवाई करने के बाद वाहन वन विभाग के सुपुर्द किया गया. टीआई राजेन्द्र सोनी ने बताया कि सूचना मिली थी कि पूनासा की ओर से एक पिकअप वाहन में गूगल लेकर कुछ लोग जा रहे हैं .पुलिस ने वाहन को पूनासा रोड स्थित रेलवे गेट के पास रोका और चालक से पूछताछ की. जिसके बाद वाहन को थाने पर लाकर खड़ा करवाया. इसकी कीमत करीब 48 हजार रुपये बताई जा रही है. इन दोनों युवकों पर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर वाहन जप्त किया जाएगा. सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट