सनावद। पीरानपीर बाबा की दरगाह पर महफिले रंग का आयोजन हुआ। जिसमें उत्तरप्रदेश के क़व्वाल गुलाम वारिश ने अपने सूफिया कलामों से अकीदत के नजराने पेश किये।
आओ सखी मंगल गये मिल कर जमालुद्दीन का जश्न मनाये। यह तो करम है जमालुद्दीन का मुझमे तो ऐसी कोई बात नही। जब भी कभी दिल उदास हुआ। तू तसव्वुर में मेरे पास हुआ। सुबह 10 बजे से शाम 4.30 बजे तक रंग की महफ़िल सजी रही। सन्दल चादर के साथ कुल की फातिया हुई। जिसमे सुख सम्रद्धि ओर खुशहाली की सामूहिक दुआ हुई 5 बजे से लंगर का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मेहमाने खास मुख्य अतिथि गरीब नवाज दरगाह अजमेर खादिम नाफ़ेमिया चिश्ती हाजी इलियास इंदौर इकबाल भाई उज्जैन मस्तान इंदौर थे। दरगाह खादिम कालूशाह बाबा की सरपरस्ती में एस जे के गुलामाने कमेटी सदस्यों के सहयोग से आयोजन हुआ.