कमलनाथ कैबीनेट के मंत्री जीतू पटवारी यूं तो बेहद शांत हैं. लेकिन इस बार उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है वो आपकी इस सोच को बदल सकता है. जिसमें कैबीनेट मंत्री पटवारी कांग्रेस के ही कार्यकर्ता को लात मारते नजर आ रहे हैं.
वीजुअल रिपीट
दरअसल पटवारी ने पत्रकारवार्ता बुलवाई थी. लेकिन पत्रकारों ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच गए जिन्हें बाहर करने के लिए खुद पटवारी को ये जोरआजमाइश करनी पड़ी.
एम्बयिसंस- मारेत हुए का दो तीन बार लगाएं.