अब तक तो मध्यप्रदेश कांग्रेस में दिग्गज नेताओं की आपस में नहीं बनती थी. अब उनके मंत्री भी एक दूसरे से लड़ने लगे हैं. हम बात कर रहे हैं कमलनाथ कैबिनेट में मंत्री इमरती देवी और प्रद्युम्न सिंह तोमर की. इमरती देवी सिंधिया खेमे की मंत्री मानी जाती हैं तो प्रद्युम्न सिंह तोमर दिग्गी गुट के मंत्री हैं. और इन दिनों दोनों में जमकर ठनी हुई है. रेत खदान और क्रशर को लेकर दोनों मंत्री आमने सामने है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इमरती के समरथकों की छह खदानें बंद करवाईं तो तोमर के समर्थकों के क्रशर बंद करवाकर इमरती ने जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया. यानि गुटबाजी सिर्फ पार्टी के स्तर तक नहीं है. अपने अपने महकमों और समर्थकों को लेकर भी कांग्रेस नेता गुटबाजी करने और गुट को बचाने में व्यस्त हैं. अब देखना ये है कि सीएम कमलनाथ कैसे अपने मंत्रियों की बीच छिड़ी इस रार को खत्म करते हैं.