नए साल के पहले ही दिन दिल्ली जोर जोर से सुलग रही है. यहां के पीरगढ़ी इलाके में स्थित ओकाया फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. जिस बिल्डिंग में ये फैक्ट्री थी वो बिल्डिंग ही धराशायी हो गई. जिसके मलबे के नीच वो लोग भी दबे हैं जो रेस्क्यू कार्य में लगे थे. कुल मिलाकर मामला गंभीर है. दिल्ली में बीते एक माह के अंदर ये आग लगने की चौथी बड़ी घटना है. इससे पहले यहां एक कपड़ा गोदाम में आग लग चुकी है. दिल्ली की अनाज मंडी में आग लगी थी जिसमें 43 मजदूरों की मौत हो चुकी है. किराड़ी की फैक्ट्री में आग लगने से नौ लोगों की जान जा चुकी है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री निवास के पास भी आग लगने की घटना हो चुकी है. लेकिन चुनावी तैयारियों में व्यस्त सीएम अरविंद केजरीवाल के पास इन मसलों पर गंभीरता से विचार करने का वक्त नहीं है शायद. इसलिए अब तक घोषणा पर घोषणा तो कर रहे हैं पर अचानक आग से जूझती दिल्ली को इस परिस्थिति से बचाने के लिए कोई योजना उनके पास नहीं है. इतना ही नहीं इन घटनाओं पर ट्वीट करने के बाद शायद अपनी जिम्मेदारी भी खत्म मान लेते हैं. बैटरी की फैक्ट्री में आग की घटना पर भी केजरीवाल ने ट्वीट किया और बस. इसके बाद फिर वो अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर एक्टिव हो गए. घटना पर पैनी नजर बनाए रखने के बाद केजरीवाल ने सभी को गुरू गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर बधाइयां दी. ये भी ठीक था लेकिन इसके बाद सीएम केजरीवाल को अपनी कार्यकर्ता के जन्मदिन की बधाई देना और उसके ट्वीट को रीट्वीट करना भी याद रहा. जिसमें दरअसल वो कार्यकर्ता उन्हीं का गुणगान कर रही थी. शायद इसलिए घटना पर नजर रखने के बहाने ट्वीटर पर जनसंपर्क जारी रहा. बाद में चुनावी रोटियां भी सेंकी. अपने उपमुख्यमंत्री की बाइट अपलोट करके बीजेपी पर निशाना साधना भी नहीं भूले. घटना होने के बाद से ट्वीटर पर इतना व्यस्त रहें केजरीवाल. अब आप समझ सकते हैं कि आग से जूझती दिल्ली का क्या होगा हाल.