टीम इंडिया के सुपर सितारे हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई का ऐलान किया विदेशी एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के साथ. इस खूबसूरत जोड़े के खूबसूरत फोटोज वायरल हुए और खूब पसंद भी किए गए मीम्स का शिकार भी हुए. अब जब हार्दिक पंड्या सगाई कर रहे हैं तो उनके दोस्त, पार्टनर इन क्राइम या जो भी आप कह लें वो भला कैसे इस मामले में पीछे रह सकते हैं. तो भई केएल राहुल भी हैं तैयार. और जिसे उन्होंने अपने लिए चुना है वो कोई विदेशी नहीं बल्कि बॉलीवुड के अन्ना यानि सुनील शेट्टी की बेटी हैं अथिया शेट्टी. जिनके साथ के एल राहुल पिछले कुछ दिनों से क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. खबरें तो ये भी हैं कि सुनील शेट्टी भी इस रिश्ते से खुश हैं. और कह चुके हैं कि आथिया की पसंद उन्हें भी पसंद है. तो क्या ये मान लें कि बहुत जल्द केएल राहुल भी सुनाएंगे खुशखबरी.