कंजरों का बड़ावदा पुलिस ने निकाला जुलूस

पुलिस की सिंघम वालि छबि लोगो को खुब पसंद आरही है .अभी तक पुलिस अपराधियों को लॉकप में ही मारती थी लेकिन अब रतलाम जिले के बड़ावदा थाना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमे थाना प्रभारी अपने बल के साथ तीन आरोपियों को हथकड़ी से बांधे गांव में ले गए और आमजन के सामने ही बैल्ट से पिटाई करते पुलिस अपने वाहन तक पैदल लाई . दरसल थाना प्रभारी के अनुसार तीन कंजर जो कि राजस्थान के लाखाखेड़ी के रहने वाले है .वो आये दिन मध्यप्रदेश में चोरी, डकैती करके राजस्थान चले जाते थे . मध्यप्रदेश पुलिस उनको पकड़ने में असमर्थ रहती थी . लेकिन मुखबिर की सूचना पर बड़ावदा पुलिस ने तीनों कंजरों को पकड़ा लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों से 3 देशी कट्टे, 12 जिंदा कारतूस एवम एक मोटरसाइकिल जप्त की . और अब पुलिस की सिंघम छबि वाला वीडियो वायरल हो रहा है . रतलाम से सुशील खरे कि रिपोर्ट

(Visited 36 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT