देवेंद्र नगर में जितने भीनिर्माण कार्य हो रहे है, सभी चढ़ रहे है भ्रष्टाचार की भेंट नगर परिषद में हो रहे निर्माण कार्यों में खराब सीमेंट का इसतमाल किया जा रहा है . इसी लिए ये निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही विवाद के चलते बंद करवाया दिया गया है दरअसल सड़क निर्माण कार्य में नॉट फार सेल की खराब सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा था जिससे नाराज ग्रामीणों ने सुनवाई न होने पर कार्य स्थल से सीमेंट को जब्त करने की कार्रवाई के साथ ही मामले की पूर्ण जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग कि है .