Uddhav Thackery cabinet की मंत्री का विवादित बयान, जेब गर्म करनी है

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे को ज्यादा वक्त नहीं गुजरा है और अभी से ठाकरे कैबिनेट के मंत्रियों को पैसे खाने की जल्दी सताने लगी है. कम से कम ठाकरे कैबिनेट की मंत्री योशमती ठाकुर की बात सुनकर तो ऐसा ही लगता है. जो पंचायत चुनाव में कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने पहुंचीं थीं. सरकार में अभी अभी मंत्री बनीं यशोमती ठाकुर ने भरे मंच से जनता की सेवा की शपथ ली है. औऱ अब दूसरे भरे मंच से ये कह रही हैं कि अभी उन्हें जेबें गर्म करना बाकी है. स्थानीय निकाय चुनाव की इस सभा में यशोमती ने कहा कि सभी जानते हैं पहले की सरकारें कैसे कैसे खेल खेलती रहीं. पहले हमारी सरकार नहीं थी. अब हमारी सरकार है. हमने शपथ भी ले ली है. लेकिन जेबें अब तक गर्म नहीं की हैं. लेकिन विपक्ष के पास बहुत पैसा है. इसलिए वो पैसे लेकर आपके घर आएं तो पैसे ले लेना लेकिन वोट हमें ही देना. इस बयान के वायरल होते ही यशोमती ठाकुर विवादों में घिर गई हैं.

(Visited 244 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT