सनावद। रंग मा-रंग मा रंग मा रे,प्रभु थारा ही रंग में रंगी गयो रे,आया मंगल दिन,मंगल अवसर भक्ति में थारी नाच रयो रे” जैसे स्वरलहरी भजनों के साथ गुरुवार को बालक नेमिनाथ का पांडुक शिला पर 1008 कलशों से अभिषेक किया गया।नगर में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव स्थल शोरीपुर नगर में जैन समाज द्वारा भगवान नेमिनाथ का जन्मकल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव से मनाया। इस अवसर पर इंद्र सभा,राजसभा पूर्वक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। शोरीपुर नगर से पांडुक शिला तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई।संपूर्ण सनावद नगर भगवान नेमिनाथ की भक्ति में रंग गया। सोलह बग्घियों और चार हाथी पर सौधर्म इंद्र-इंद्राणी सवार थे। शोभायात्रा में चार बेंड शामिल थे।जिनके द्वारा निरंतर सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जा रही थी।शोभायात्रा में संपूर्ण भारत से आए हजारों जैन धर्मावलंबी शामिल हुए।
जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल- इस अवसर पर सांसद नंदकुमारसिंह चौहान विधायक सचिन बिरला सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। अपने उद्बोधन में सांसद चौहान ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि पंचकल्याणक महोत्सव में भगवान नेमिनाथ जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। चौहान ने कहा कि जैन धर्म अहिंसा परमो धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। आज दुनिया बारूद के ढेर पर बैठी हुई है। ऐसे में दुनिया को बचाना है और सुरक्षित रखना है तो मानव जाति को अहिंसा के मार्ग पर चलना होगा। अहिंसा एक शाश्वत मार्ग है। विधायक बिरला ने कहा कि पंचकल्याणक महोत्सव न केवल सनावद नगर अपितु संपूर्ण निमाड़ क्षेत्र के लिए कल्याणकारी है। इतने विशाल और सुव्यवस्थित आयोजन के लिए आयोजनकर्ता बधाई के पात्र हैं। इस दौरान पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी भी उपस्थित थे।