vo 1रायसेन जिले के उदयपुरा में युवक सोमेश मेहरा को झगड़े में किसी ने गोली मार दी. घायल युवक के भाई उमेश मेहरा घायल को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुचे. प्राथमिक उपचार के बाद सोमेश को रायसेन जिला अस्पताल रेफर किया गया .
byte 1- बाइट- उमेश मेहरा घायल का भाई
vo 2 बताया जा रहा है कि युवक का किसी से झगड़ा हुआ था इसके बाद गोली मारने की घटना सामने आई है. वहीं युवक के भाई ने बताया कि मेरे पास मेरे भाई का फोन आया और उन्होंने मुझसे कहा कि पचामा के पास मेरी लड़ाई हुई है जल्दी आ जाओ, जब मैं वहां पहुंचा तब देखा कि मेरे भैया बहुत बुरी हालत में पड़े हैं
byte 2 – बाइट-डॉ दिनेश खत्री जिला अस्पताल रायसेन
vo 3वहीं थाना प्रभारी ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.आपको बता दें कि बीते 2 दिनों में गोली चलने की यह दूसरी बड़ी घटना है .
byte 3- बाइट- जगदीश सिंह सिद्धू थाना प्रभारी रायसेन