बिहार चुनाव की घोषणा के बाद चर्चाओं के बाजार गर्म होते जा रहे हैं….और भाजपा जोकि जेडीयू के साथ सरकार बनाए बैठी है…लगता है अब अकेले दम पर बिहार जीतना चाहती है…. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि भाजपा के विधान परिषद के सदस्य संजय पासवान कह रहे हैं… हालांकि आखिरी फैसला पीएम और अमित शाह को करने की बात भी कही है…जिससे बिहार की राजनीति गर्मा गई है… बता दें कि बिहार में जेडीयू बीजेपी के गठबंधन की सरकार है और लालू यादव के बाद बिहार में नीतिश कुमार ही बड़ा चेहरा है… 2005 से नीतिश कुमार बिहार के सीएम की कुर्सी पर विराजमान हैं… जिसके बाद लगता है अगले चुनाव में भाजपा के अकेले चुनाव लड़ने के कयास भी लगाए जा रहे हैं….