https://youtu.be/5B6we232Lj
मध्य प्रदेश में MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे एक सवाल पर बड़ा विवाद हो गया है. इस परीक्षा में यह सवाल भील जाति से संबंधित है. जिसमें भीलों को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया गया है. साथ ही लिखा गया है कि भील धन कमाने के लिए गैर क़ानूनी तथा अनैतिक काम करते हैं. इसी मामले में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुतला फुक कर विरोध जताया . अलीराजपुर से दिलीप वाड़ी कि रिपोर्ट
बाइट 1:- नागरसिंग चौहान पूर्व विधायक