https://youtu.be/WorgliwemSI
रायसेन में न्यास नदी बोर्ड के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने संक्रांति के दिन रात को एक पोकलेन मशीन सहित एक ट्राले को पकड़ा. वही कंप्यूटर कंप्यूटर बाबा करीब 3 किलोमीटर तक पैदल चलकर इस मशीन और ट्राले तक पहुंचे. वहीं रेत माफियाओं ने पोकलेन मशीन और ट्राले के पास कोई ना पहुंच पाएं इसलिए सड़क पर ट्रैक्टर ट्राली और कांटे लगा दिए थे. मगर कंप्यूटर बाबा कांटो को हटाकर अंदर गए और एक पोकलेन मशीन सहित ट्राले को जप्त किया. वही जिम्मेदार अधिकारियों को पोकलेन मशीन और ट्राले को कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है. वहीं रेत माफियाओं में कंप्यूटर बाबा के पहुंचने से हड़कंप मचा हुआ है. रायसेन से अजय गोहिल कि रिपोर्ट