प्लास्टिक के जरिए 18 कैरेट का सोना बनाया यह 10 गुना हल्का

पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहे प्लास्टिक से ईंधन और सड़कें बनाने जैसे प्रयोग हो चुके हैं. लेकिन दुनिया में पहली बार स्विस वैज्ञानिकों ने प्लास्टिक के जरिए सोना बनाने में सफलता हासिल की है. प्लास्टिक के मैट्रिक्स को मिश्र धातु के रूप में इस्तेमाल कर बनाया गया 18 कैरेट का यह सोना वजन में भी काफी हल्का है और इसकी चमक भी असली सोने जैसी ही है. इसे आसानी से पॉलिश भी किया जा सकता है
वैज्ञानिक राफेल मेजेन्गा के मुताबिक. सोने का यह नया रूप पारंपरिक 18 कैरेट के सोने से लगभग दस गुना हल्का है .हल्का होने की वजह से यह सोने की घड़ियों और ज्वैलरी के रूप में काफी लोकप्रिय होगा . इस शोध को साइंस जर्नल में प्रकाशित किया गया है। शोधकर्ताओं ने इसे बनाने की प्रक्रिया और सामग्री दोनों के लिए पेटेंट का आवेदन कर दिया है

(Visited 64 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT