Bhopal आए Jyotiraditya scindhia के हाथ में क्यों बंधी पट्टी?

कई महीनों के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल आए तो कार्यकर्ता उनसे मुलाकात के लिए टूट पड़े. हालात ये हुए के पीसीसी के दफ्तर की दरवाजे तक टूट गए. जब इतना हल्ला गुल्ला और इतना प्यार समेटे कार्यकर्ता कक्ष में पहुंचे तो उनका लगाव शायद सिंधियाजी पर भारी पड़ गया. और उन्हें बांधने पड़ गई हाथ में पट्टी. कम से कम इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि सिंधिया के हाथ में लगी है चोट. जिसकी वजह से उन्हें पट्टी बांधनी पड़ी. पर तस्वीरों की हकीकत कुछ और है. दरअसल सिंधियाजी को गले में सूत पहनाई गई थी. जिसे वो अपने हाथ पर बांधते रहे. कुछ सूत गले में लटकी नजर आई तो कुछ हाथ में जिसकी वजह से ऐसा लगता रहा कि सिंधिया का हाथ चोटिल हो गया है. पर ऐसा कुछ नहीं हुआ.

(Visited 104 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT